VVS Laxman’s 281 is the greatest innings played by an Indian says Rahul Dravid |वनइंडिया हिंदी

2018-12-22 4

VVS Laxman's epic 281 against Australia at the Eden Gardens, an innings that the former captain Rahul Dravid termed as the “greatest innings by an Indian”. Rahul Dravid said that 'Without a doubt, I think, the 281 was probably one of the most significant and greatest innings played by an Indian cricketer, in terms of the context, the consequence, the innings was played in'.

#RahulDravid #VVSLaxman #281andbeyond #2001KolkataTest

राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेली गई पारियों में वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों वाली पारी सबसे सर्वश्रेष्ठ लगती है, यह खुलासा राहुल द्रविड़ ने वीवीएस लक्ष्मण की आत्मकथा '281 एंड बियोंड' के बेंगलुरु विमोचन कार्यक्रम में किया। राहुल द्रविड़ ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वीवीएस लक्ष्मण की 2001 में ईडन गार्डेंस में खेली गई 281 रन की पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है।